Jokes in hindi funny

Posted by Gogi with No comments

Jokes in hindi funny




"एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है जब साथ कोई चलने वाला ना हो....
लेकिन कभी एक बड़ा और मुश्किल रास्ता
भी चार कदमो में सिमट जाता है,
जब
.
..
..
कुत्ता पीछे लगा हो.....!
"हमेशा इमोशनल मेसेज की अपेक्षा ना किया करो... कभी हँस भी लिया करो..










कुकिंग शो वाले जहाँ पहले कहते थे 'नमक स्वादानुसार' अब कहते हैं, 
'नमक स्वादानुसार और प्याज़ औकातानुसार'।






















दो शराबी साथ में चले हुए थे,
एक शराबी ने कहा, कितनी सुन्दर रात है, जरा चाँद को तो देखो!
दूसरा शराबी रुका और अपने शराबी दोस्त को देखने लगा, अरे तुम गलत बोल रहे हो, ये चाँद नहीं सूरज है!
दोनों आपस में बहस करने लगे, तभी एक और शराबी वहां से जा रहा था 
उन दोनों ने उसे रोका और कहा सर क्या आप हमारी बहस का हल निकालेंगे, आप हमें बताएं कि जो चीज ऊपर आसमान पर चमक रही है वो क्या है, ये चाँद या सूरज?
तीसरा शराबी आसमान की ओर देखने लगा, फिर उसने उन दोनों की ओर देखा और कहा, जी माफ़ कीजिये, मैं इस शहर में नया हूँ!













एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने पीछे से ही कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर हाथ रखा ही था कि चालक जोर से चीखा, घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा। टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय बड़ी विनम्रता से कहा "साब आपकी गलती नहीं है। टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है। पिछले २५ साल से मैं मुर्दे ढोनेवाली गाड़ी चला रहा था।"














इन्द्राणी के तार जुड़े BJP से,
इन्द्राणी के दसवे पति 
के ताऊ के चाचा की बेटी 
के दामाद की मौसी के फूफा के 
पडोसी ने दिया था BJP को वोट

















जब कोई शादीशुदा आदमी आपको ये बोले की"
"अच्छा ठीक है में सोचके बताऊंगा"
" तो समझलो पक्का बीबी से पूछने गया है 
.
★★★
.
एक नॉबेल पुरस्कार उस माँ को भी मिलना चाहिए जीसने 
सिटी बजा के एक छोटे बच्चे को सूसू करवाने का रामबाण नुस्खा निकाला है
.
★★★
.
"इन्द्राणी के परिवार को अब परिवार नहीं 
जिला घोषित कर देना चाहिए "!
.
★★★
.
न्यूज़ वाले तब तक इन्द्राणी मुख़र्जी की न्यूज़ दिखाते रहेंगे जब तक की देश के 60 करोड़ मर्द कुबूल ना कर ले की वो भी इन्द्राणी के ही पति है।
.
★★★
.
देश में 1000 लड़कों पर 940 लड़कियां है...
ये जो 60 है ना, यही आगे चल के मोदी, वाजपेयी, कलाम या रतन टाटा बन के देश का नाम रोशन करेंगे..!!


















भला हो रेलवे रिजर्वेशन पर इन आरक्षण मांगने वालो की नज़र नहीं पड़ी । नहीं तो सीट भी इस प्रकार होती 
अ.जा - अपर बर्थ
अ.ज.जा.- मिडिल बर्थ
ओ.बी.सी.-लोअर बर्थ
सामान्य- अपनी दरी साथ लेकर जाएँ












किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले..
मगर उसे जब भी प्यार मिले, 
तो तुम याद आओ...।। heart emoticon













सुबह से 50 -60 लडकियो के फोन आ चुके है। 
और " I LOVE YOU " बोल रही थीं। 
.
.
.
.
पता नही कौन कमीना ये अफवा फैल दिया हैँ। 
मेरी सब्जी मन्डीँ मे " प्याज " कि दुकान हैँ।











मंगलसूत्र खींचने वाले को ३ साल की कैद, 
.
.
मंगलसूत्र पहनाने वाले को उम्रकैद. 
घोर अन्याय!!!












करीना कपूर (खान) को लगता है नंबर 2 कुछ ज्यादा ही पसंद है ....
तभी तो वो "सिँघम 2" में आने आई थी,
"गोलमाल 2 (रिटर्न्स)" में आई थी और सबसे ऊपर ..
वो सैफ की बीबी नंबर 2 हैं !!!!





0 comments:

Post a Comment